मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर के एक हिंदूवादी संगठन ने विवादित बयान (Hinduist organization disputed statement) दिया है. हिन्दू धर्म सेना (Hindu Dharma Sena) ने ऐलान किया है कि यदि कोई हिन्दू युवक किसी मुस्लिम युवती के साथ विवाह (Hindu man marries a Muslim girl) करता है तो उसे 11 हजार रुपये (11 thousand cash reward) का इनाम दिया जाएगा. संगठन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने घोषणा की है कि मुस्लिम युवती और हिन्दू युवक के प्रेम विवाह में उनका संगठन मदद करेगा।
हिंदू धर्म सेना ने क्यों लिया है यह निर्णय
हिन्दू धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से मुस्लिम लड़के हमारी हिंदू बेटियों, हमारी हिंदू बहनों को अपने लव जिहाद के चंगुल में फंसा कर भगा कर ले जा रहे हैं. उनका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करवा रहे हैं। यह बहुत ही चिंतनीय विषय है। हमारे हिंदू समाज में वैसे भी लड़कियों की संख्या में लड़कों के मुकाबले में काफी कमी है. इसे देखते हुए हिंदू धर्म सेना ने निर्णय लिया है कि हमको न सिर्फ हिन्दू बेटियों को बचाना है बल्कि मुस्लिमों बेटियों को लेकर आना है.उसके लिए हम हिंदू नौजवानों को प्रोत्साहित करेंगे और उनको नगद 11 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।
योगेश अग्रवाल ने कहा कि जो हिन्दू नौजवान मुस्लिम लड़कियों को भगा कर लाएगा और उसके साथ शादी करेगा,उसको हिंदू धर्मसेना नगद इनाम के रूप में 11 हजार रुपये देगी.उन्होंने कहा कि हम लोग का आह्वान करते है कि हिंदू बेटियों को बचाओ और मुस्लिमों बेटियों भगाकर लेकर आओ।
हिन्दू धर्मसेना की सफाई
योगेश अग्रवाल से पूछा गया कि किसी को भगाकर लाना अपराध नहीं है क्या? तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि भगाना से मतलब शादी-विवाह करने से है। अगर दोनों आपस में प्रेम करते हैं तो हमारा मकसद दोनों की शादी कराना है.हम लोग उन्हें प्रोत्साहन देंगे और कुछ मदद करके उनकी शादी भी करवाएंगे, क्योंकि हमारे हिंदू समाज में लड़कियों की कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि जब यहां से लड़कियां जाएंगी तो वहां से लडकियां आनी भी चाहिए।
यह बताते चलें कि हिंदू धर्म सेना लगातार विवाद में रहती है.वो अक्सर लव जिहाद को लेकर सक्रिय रहती है. जब कभी भी ऐसा मामला सामने आता है तो हिंदू धर्म सेना उसे उठाती है.पिछले दिनों अनामिका दुबे उर्फ उजमा फातिमा के मुस्लिम युवक से निकाह के मामले में भी हिन्दू धर्मसेना ने एसपी आफिस में प्रदर्शन किया था.