Breaking News

Motorola भारत में जल्‍द लेकर आ रहा ये धांसू फोन, देखें किन खूबियों से होगा लैस

Motorola ने पिछले हफ्ते यूरोप में Moto G52 की घोषणा की. लेनोवो (Lenovo) के स्वामित्व वाला यह ब्रांड अब इसे भारत में उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. पुष्टि की गई है कि Moto G52 देश में 25 अप्रैल को ऑफिशियल हो जाएगा. फोन का लैंडिंग पेज इसकी प्रमुख विशेषताओं का खुलासा करता है. अब फ्लिपकार्ट पर भी फोन दिखाई दे रहा है. Motorola Moto G52 के फ्लिपकार्ट पेज से पता चलता है कि यह काले और सफेद रंगों में उपलब्ध होगा. इसमें पंच-होल डिजाइन वाला एक टिकाऊ पोलेड पैनल है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि फोन अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे पतले बेजल पेश करता है. फ्लिपकार्ट पेज में यह भी कहा गया है कि डिवाइस का वजन 169 ग्राम है और इसकी मोटाई केवल 7.99 mm है. आइए जानते हैं Motorola Moto G52 की कीमत और फीचर्स…

Motorola Moto G52 फोन की भारत में कीमत (Price In India)

Moto G52 को यूरोप में दो रैम ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया था और यह देखना बाकी है कि कंपनी भारत में भी दो वेरिएंट पेश करेगी या नहीं. Moto G52 को यूरोप में EUR 249 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था जो लगभग 20,600 रुपये है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होने की संभावना है.

 

Motorola Moto G52 फीचर्स
Moto G52 6.6-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. डिवाइस में फ्रंट कैमरे के लिए टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट है. डिवाइस का डिस्प्ले पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.

Motorola Moto G52 फोन की बैटरी (Battery)
स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है और इसमें एंड्रॉइड के ऊपर MyUX की एक परत होती है. डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जल प्रतिरोध के लिए डिवाइस IP52-रेटेड है.

Motorola Moto G52 फोन का कैमरा (Camera)
Moto G52 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है. डिवाइस के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा. स्मार्टफोन भी डॉल्बी एटमॉस के समर्थन के साथ डुअल स्पीकर के साथ आता है.