हर महीने एकादशी तिथी आती है. लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का काफी महत्व होता है. इस तिथि के दिन भगवान विष्णु की विशेष तौर पर पूजा की जाती है साथ ही व्रत रखने का भी विधान है. मान्यता है कि जो भी भक्त ऐसा करते हैं उनके जीवन में सुख-सौभाग्य आता है साथ ही सभी पाप भी धुल जाते हैं. इस बार मोहिनी एकादशी 01 मई 2023, दिन सोमवार को पड़ रही है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार मोहिनी एकादसी के दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार लिया था.
धार्मिक मान्यता के अनुसार एकादशी के दिन भगवान विष्णु की जो भी सच्ची श्रद्धा से आराधना करता है उनकी मनचाही इच्छाएं पूर्ण होती हैं. लेकिन, एकादशी की तिथि के दिन कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में अनचाही परेशानियां आने लगती है. वहीं, इस तिथि पर कुछ ऐसे भी कार्य हैं जिन्हें करना आवश्यक और लाभकारी माना जाता है. तो आइए जानते हैं मोहिनी एकादशी के दिन क्या करें और क्या न करें.
एकादशी के दिन क्या करें और क्या नहीं
- धार्मिक मान्यता के अनुसार एकादशी के दिन दान-दक्षिणा करना बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है. इस दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अनाज, वस्त्र आदि चीजें दान करने से घर में सुख-समृद्धि आती है साथ ही आपका धन भंडार हमेशा भरा रहता है.
- एकादशी के दिन प्रात:काल स्नान करने से पहले पानी में थोड़ा सा गंगा जल अवश्य डाल लें. इसके अलावा सुबह पूजा करते समय विष्णु पाठ अवश्य करें. ऐसा करने से जीवन में किए गए सभी पाप धुल जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
- यदि संभव हो तो एकादशी के दिन विष्णु जी के किसी मंदिर में जाकर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. ऐसा करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं.
- एकादशी के दिन भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. यदि आपके परिवार में किसी ने एकादशी का व्रत नहीं भी रखा है तो भी इस दिन तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.
- माना जाता है कि एकादशी के दिन बाल, नाखून नहीं काटने चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती हैं और जीवन में आने वाली तरक्की बाधित हो जाती है.