Breaking News

MG की इन कारों ने बाजार में मचाई धूम, 24 हफ्ते तक पहुंचा वेटिंग पीरियड

एमजी की कॉमेट (Comet) अगर आप MG की कोई कार (Car) खरीदना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि एमजी की कई कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड (waiting period) चल रहा है। इसलिए, अगर आपको एमजी की कोई भी कार खरीदना है, तो सबसे पहले नीचे दिए गए वेटिंग पीरियड पर एक नजर डाल लीजिए। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

अगस्त 2024 में MG कारों पर वेटिंग पीरियड
मॉडल नोट वेटिंग पीरियड
कॉमेट अन्य सभी वैरिएंट 1-2 सप्ताह
एस्टर अन्य सभी वैरिएंट 1-2 सप्ताह
हेक्टर स्टाइल वैरिएंट (पेट्रोल-MT) 16-24 सप्ताह
अन्य सभी वैरिएंट (पेट्रोल-MT/ऑटो) 1-2 सप्ताह
डीजल-MT 1-2 सप्ताह
हेक्टर प्लस अन्य वैरिएंट 1-2 सप्ताह
ZS एग्जिक्यूटिव वैरिएंट 3-4 सप्ताह
एक्साइट प्रो वैरिएंट 3-4 सप्ताह
अन्य सभी वैरिएंट 1-2 सप्ताह
ग्लोस्टर सैवी वैरिएंट (व्हाइट) 2WD/4WD (7 सीटर) 16-20 सप्ताह
सैवी वैरिएंट (ब्राउन) 

4WD (7 सीटर)

3-4 सप्ताह
अन्य सभी वैरिएंट 1-2 सप्ताह

ZS EV एग्जीक्यूटिव और एक्साइट प्रो वैरिएंट का वेटिंग पीरियड काफी लंबा है। लेकिन, ग्लोस्टर (Gloster Savvy) वैरिएंट का वेटिंग पीरियड असाधारण रूप से लगभग 5 महीने है। केवल हेक्टर स्टाइल (Hector Style) पेट्रोल-MT वैरिएंट ही लगभग 6 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ आती है। ग्लोस्टर (Gloster) जैसी 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का यूज करने वाली कारों पर 3-4 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है।