मेक्सिको (Mexico) के लोग देश के इतिहास में संभवत: पहली महिला (Women) राष्ट्रपति (president) चुनेंगे। इस बार राष्ट्रपति पद के तीन उम्मीदवारों में से दो महिलाएं हैं। इनमें से एक पूर्व शिक्षाविद् (Educationist) हैं जिन्होंने वर्तमान नेता की लोकलुभावन नीतियों को आगे बढ़ाने का वादा किया है तथा एक पूर्व सीनेटर (Former Senators) एवं तकनीकी उद्यमी हैं जिन्होंने मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े गिरोहों से निपटने का वादा किया है।
राष्ट्रपति पद के लिए दोनों प्रमुख उम्मीदवार महिलाएं हैं और इनमें से ही किसी के राष्ट्रपति चुने जाने की संभावना है। तीसरे उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज मेनेज हैं जो बहुत पीछे बताए जाते हैं। निवर्तमान राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की जगह नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए देश में लगभग 10 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। महिला उम्मीदवारों में क्लाउडिया शीनबाम (Claudia Sheinbaum) और जोचिटल गैल्वेज रुइज (Xochitl Galvez Ruiz) शामिल हैं।
स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे (1400 GMT) मतदान शुरू होने पर मतदान केंद्रों के बाहर पहले से ही लंबी कतारें लगी हुई थीं। कार की खिड़की से पत्रकारों से बात करते हुए शिनबाम ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन था और वह मतदान करने के लिए जाते समय सहज और संतुष्ट महसूस कर रही थीं। भौतिकशास्त्री और मेक्सिको सिटी के पूर्व मेयर शीनबाम ने स्थानीय टीवी पर लाइव प्रसारण के दौरान कहा, “हर किसी को मतदान के लिए बाहर निकलना चाहिए।” शीनबाम के गुरु निवर्तमान राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने समर्थकों का अभिवादन किया और अपनी पत्नी बीट्रीज़ गुटिरेज़ मुलर के साथ वोट डालने के लिए राष्ट्रपति भवन से बाहर निकलते समय फ़ोटो खिंचवाई।
शीनबाम मोरेना पार्टी की सदस्य हैं और उन्होंने वर्तमान नेता की लोकलुभावन नीतियों को आगे बढ़ाने का वादा किया है। वहीं, जोचिटल गैल्वेज रुइज एक मुखर पूर्व सीनेटर और कारोबारी हैं। उन्होंने मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े गिरोहों से निपटने का वादा किया है।