mAadhaar ऐप कई उपयोगी सुविधाएं हैं, इनमें से एक है पहचान का वैध प्रमाण। आपके वॉलेट में mAadhaar ऐप आधार कार्ड से बढ़कर काफी उपयोगी है। MAadhaar ऐप रखने वाले भारत में कहीं भी कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एक ओर जहां mAadhaar प्रोफाइल को हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर एक वैध आईडी प्रूफ के तौर पर स्वीकार किया जाता है, दूसरी ओर निवासी अपने ई-केवाईसी या क्यूआर कोड को सेवा प्रोवाइडर के साथ शेयर करने के लिए ऐप में में मौजूद सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.
जो अपने ग्राहकों का आधार सत्यापन चाहते हैं। हालांकि m-Aadhaar आपको जनसांख्यिकीय डिटेल जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा नहीं देता है।
Get more than 35 Aadhaar services like download eAadhaar, update status, locate Aadhaar Kendra etc. on your smartphone. Download the #mAadhaarApp from:https://t.co/62MEOf8J3P (Android)https://t.co/GkwPFzM9eq (iOS) pic.twitter.com/wTei36WCpw
— Aadhaar (@UIDAI) February 8, 2021
m-Aadhaar App पर कैसे बनाएं प्रोफाइल? वह व्यक्ति जिसका आधार कार्ड उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है, वह mAadhaar App में आधार प्रोफाइल बना सकता है। ऐसे व्यक्ति किसी भी स्मार्टफोन में इंस्टॉल किए गए ऐप में अपना प्रोफाइल रजिस्टर कर सकते हैं। हालांकि ओटीपी केवल उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा।