महीने की शुरुआत के साथ आम आदमी की जिंदगी में कई तरह के बदलाव होते हैं और अब तो नए साल ने सबकी जिंदगियों में खुशियों और नई उम्मीद के साथ दस्तक दी है. ऐसे में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी जनवरी माह की गैस की कीमतें जारी कर दी हैं. बता दें, दिसंबर माह में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी हुई थी और इस तरह सिलेंडर पर 100 रुपये बढ़े थे. इस कारण दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 694 रुपये है. तो चलिए जानते हैं कि, कंपनी द्वारा जनवरी महीने में रसोई गैस की कीमतों में क्या बदलाव किए गए हैं.
साल के पहले महीने जनवरी में तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं करते हुए दामों को 694 रुपये ही रखा है. लेकिन कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 56 रुपये तक की बढ़त हुई है. यानि साल के पहले महीने ही रसोई गैस महंगी हो गई है.
19 किलो वाला सिलेंडर महंगा
राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर में 17 रुपये तक की बढ़त हुई है. जिस वजह से सिलेंडर की कीमत 1,332 रुपये से बढ़कर 1,349 रुपये हो गई है. वहीं 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 694 रुपये है. कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर पर 22.50 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इस कारण कीमत 1,387.50 रुपये से बढ़कर 1,410 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. यहां घरेलू गैस 720.50 रुपये है.
अन्य महानगरों में सिलेंडर की कीमतें
महानगर मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपये तक का इजाफा हुआ है. इस कारण कीमत 1,280.50 रुपये से बढ़कर 1,297.50 रुपये हो गई है. जबकि 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 694 रुपये है. बात अगर चेन्नई की करें तो यहां 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपये तक का इजाफा हुआ है. इस तरह कीमत 1,446.50 रुपये से बढ़कर 1,463.50 रुपये हो गई है. यहां 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस की कीमत 710 रुपये है.