Breaking News

सीएम नीतीश पर कमेंट करने पर भड़कीं लवली आनंद, बोलीं -सठिया गए हैं लालू

राजद अध्यक्ष लालू यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर दिए गए ‘आंख सेंकने’ वाले बयान पर शुरू हुई बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सांसद लवली आनंद ने राजद नेता लालू यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि लालू यादव बुढापे में ‘सठिया’ गए हैं. उन्होंने कहा कि उनका यह बयान महिलाओं का अपमान है.

 

 

लवली आनंद ने कहा कि लालू यादव बहुत गलत बात बोल रहे हैं. मुझे तो लग रहा है कि लालू यादव बुढ़ापा में सठिया गए हैं. उनका बयान महिलाओं का अपमान है. इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए. लालू यादव मुख्यमंत्री के पद रहे और महिला जाति और मुख्यमंत्री के लिए इस तरह बोलना शोभा नहीं देता है. उनको अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए.

ज्ञात हो कि एक दिन पहले मंगलवार को राजद के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव इंडी गठबन्धन में नेतृत्व के सवाल पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी समर्थन दिया था. पत्रकारों ने जब लालू यादव से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा, ” इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व ममता बनर्जी को दे देना चाहिए. हम सहमत हैं.