Breaking News

क्या छिड़ने वाली है एक और जंग, ताइवान में 24 घंटे के अंदर बदली सिचुएशन, चीन की बड़ी तैयारी

चीन और ताइवान के बीच तनाव कम नहीं हो रहा है. ताइवान ने बुधवार को कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में द्वीप के पास 53 चीनी सैन्य विमानों और 19 जहाजों का पता लगाया है. इतनी बड़ी तादाद में सैन्य विमानों का ताइवान के पास आना सालों से चल रहे तनाव के बीच बीजिंग की बड़ी समुद्री गतिविधि मानी जा रही है.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के दौरान 11 वारशिप के साथ विमानों और जहाजों को ताइवान के हवाई क्षेत्र और जलक्षेत्र में देखा गया. पूर्वी चीन सागर, ताइवान स्ट्रेट, दक्षिण चीन सागर या पश्चिमी प्रशांत महासागर में सैन्य गतिविधि में बढ़ोतरी के बारे में चीनी सेना या चीनी राज्य मीडिया की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

हालांकि चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि चीन ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और अपनी संप्रभुता की दृढ़ता से रक्षा करेगा.

चीन की बड़ी घुसपैठ

यह एक दिन में डिटेक्ट हुए विमानों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 15 अक्टूबर को रिकॉर्ड 153 विमानों की सूचना मिली थी, जब चीन ने ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते के राष्ट्रीय दिवस भाषण के जवाब में बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया था. रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि ताइवान के हवाई क्षेत्र में 47 चीनी विमानों के साथ-साथ द्वीप के आसपास के क्षेत्र में 12 चीनी युद्धपोतों को देखा गया है.

ताइपे ने कहा कि चीन हाल में ओकिनावा, ताइवान और फिलीपींस को जोड़ने वाली तथाकथित पहली आइसलैंड चैन के साथ लगभग 90 जहाजों को तैनात कर रहा है, जो बीजिंग का सबसे बड़ा समुद्री अभ्यास है.

अमेरिका के साथ दोस्ती से नाराज चीन

लाई चिंग-ते के ताइवान का राष्ट्रपति बनने के बाद ताइवान के अमेरिका के साथ रिश्ते मजबूत हुए हैं. जिसका चीन ने बार-बार विरोध जताया है और ताइवान के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा चेतावनी दी है.