हमेशा से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं। इसमें कोई दोमत व दोराय नहीं है। इसकी बानगी हमें कई मर्तबा नियंत्रण रेखा पर देखने को मिलती रहती है, लेकिन अब खुफिया सूत्रों के सहारे यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि पाकिस्तान सीमा पर तनाव के दौर के बीच अब जमीन पर हवा से मार गिराने वाले मिसाइलों की तैनाती कर रहा है। इस दिशा में अब उसका कार्य अपने शबाब पर पहुंच चुका है। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को उसके इस काम में ड्रैगन भी मदद कर रहा है। ड्रैगन की मदद से वो काफी उत्साहित नजर आ रहा है।
यहीं नहीं, नियंत्रण रेखा पर संजीदा होती स्थिति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि जमीन पर हवा से मार गिराने वाले मिसाइलों की तैनाती के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों के साथ-साथ चीन सैनिकों की भी मौजूदगी दिखी है। फिलहाल यह खबर लगते ही अब भारतीय सेना पहले की तुलना में अब अधिक सजग हो चुकी है। किसी भी अप्रिय स्थिति का मुकाबला करने हेतु भारतीय सेना कमर कस चुकी है। सीमा पर 120 पाकिस्तानी सैनिकों के साथ 25 से 40 मजदूर भी दिखे हैं। इन मिसाइलों को कंट्रोल करने के लिए पीओके के अंदर बाग इलाके में पाकिस्तान हेडक्वार्टर बना रहा है।