रिपोर्ट : सर्वेश कुमार पाण्डेय बाराबंकी : बनीकोडर क्षेत्र के सड़वा भेलु ग्रामसभा में सड़वा प्रीमियम लीक मैच के नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी ने फीता काटकर किया। समाजसेवी कुवर अमित सिंह, ने उद्घाटन के बाद सभी खिलाड़ियों को उत्साहित व प्रोत्साहित भी किया ।और दोनो जगह सभी खिलाडियों का बिंदुवार परिचय लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा क्रिकेट फील्ड में खिलाडियों के साथ हाथ में बल्ला लेकर हाथ भी अजमाया।
अमित सिंह ,ने कहा क्रिकेट आज युवाओं की पहली पसंद है क्रिकेट खेलने से इंसान स्वस्थ भी रहता है।और क्रिकेट अगर मन लगाकर खेला जाए तब ऊंची राह कोई दूर नहीं।सफलता जरूर मिलेगी। और हर एक कार्य दृढ़ निश्चय व मजबूत संकल्प के साथ करना चाहिए।अगर हम ठान लें कि मुझे यह कार्य करना है। तब वह कार्य अछूता रह जाए यह संभव नहीं।
इसलिए हमें अपने आप में आत्मविश्वास व आत्मबल जगाने की जरूरत है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए क्रिकेट में देश दुनिया प्रदेश व क्षेत्र में नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मैच का संचालन करा रहे,अनिमेष जयसवाल, शिवम्,नागेंद्र सिंह, सरदार जी, (मोनू) , शिवम सिंह, चेतन तिवारी, ,अमरजीत,सर्वेश कुमार, के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।