टीवी का पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehata ka ulta Chashma) पिछले करीब 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो ने टीआरपी लिस्ट (TRP List) में भी अपनी धाक जमा रखी है। तारक मेहता शो की कहानी ही नहीं इसके कैरेक्टर्स भी काफी पसंद किए जाते हैं। इन दिनों दयाबेन की वापसी को लेकर खबर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल, दिशा वकानी को रिप्लेस करेंगी। काजल शो में दयाबेन का किरदार निभाएंगी। ऐसे में अब इन खुद काजल पिसल ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
काजल ने बताया TMKOC में काम करने का सच
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का रोल निभाने की खबरों के बीच जूम को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में काजल ने असित मोदी के शो में काम करने का सच बताया है। काजल पिसल ने बताया, ‘इस अटकलों के बारे में कई कॉल और मैसेज मिल रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
’मैंने 2022 में ऑडिशन दिया था
इसके बाद काजल ने कहा, ‘मैं पहले से ही झनक शो में काम कर रही हूं, इसलिए यह पूरी तरह से गलत है। हां, मैंने 2022 में दया बेन के लिए ऑडिशन दिया था और अब वे तस्वीरें फिर से सामने आ रही हैं। मैं क्लियर कर सकती हूं कि यह पूरी तरह से फर्जी खबर है।’ बता दें कि इससे पहले 2022 में, पिसल ने अपने इंस्टाग्राम पर दयाबेन के गेटअप में तैयार होकर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें खुलासा किया गया था कि वह लुक टेस्ट के लिए गई थीं, लेकिन निर्माताओं से उन्हें कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।