Breaking News

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का निधन

पाकिस्तान (Pakistan) से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर (Humaira Asghar) की मौत हो गई है. हैरानी की बात ये है कि उनका शव काफी खराब हालत में मिला है. खबरों के मुताबिक, हुमैरा की बॉडी आधे से ज्यादा सड़ गई है. पुलिस जांच में पता चला है कि हुमैरा की मौत लगभग दो हफ्तों पहले ही हो गई थी, लेकिन किसी को भी इस बात की कानों-कान खबर नहीं हुई.

डीआईजी सैयद असद रजा ने पाकिस्तानी मीडिया को एक्ट्रेस की मौत के बारे में जानकारी दी. खबर के मुताबिक, हुमैरा का शव उनके कराची वाले अपार्टमेंट से बरामद किया गया है. शव की हालत खराब है, ऐसे में हर कोई इस घटना से सहमा हुआ है. वहीं हुमैरा के फैंस भी उनके ऐसे चले जाने और शव की हालत के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं.

हुमैरा असगर कराची में इत्तेहाद कमर्शियल के एक फ्लैट में रहती थीं, इसी अपार्टमेंट में एक्ट्रेस का शव मिला. पुलिस ने मंगलवार यानी 8 जुलाई इस बात की पुष्टि की है. डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने ताला तोड़कर एक्ट्रेस के घर में एंट्री ली. अंदर हुमैरा असगर का सड़ चुका शव मिला. ऐसा माना जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत लगभग दो हफ्ते पहले हुई होगी. हालांकि, अभी जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी, कि आखिर हुमैरा के साथ क्या हुआ? ये कोई हादसा था या फिर ये एक मर्डर था?