Breaking News

आलिया भट्ट से 77 लाख की धोखाधड़ी, मां की शिकायत पर पूर्व मैनेजर हुई गिरफ्तार

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है. वो लंबे वक्त से डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनी हुईं हैं. और लगातार कई बड़ी फिल्में साइन कर चुकी हैं. जिनकी फिलहाल शूटिंग कर रही हैं, पर जल्द ही ‘अल्फा’ से वापसी करेंगी. फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों की कमाई कर रहीं आलिया भट्ट के साथ 77 लाख की धोखाधड़ी (Fraud) का मामला सामने आया है. जिसमें उनकी ही पूर्व मैनेजर (Ex-Manager) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आलिया भट्ट के साथ हुए 77 लाख के फ्रॉड केस में जुहू पुलिस ने पूर्व मैनेजर को गिरफ्तार किया है. दरअसल आलिया की मां सोनी राजदान की शिकायत पर पुलिस ने कुछ महीनों पहले यह मामला दर्ज कर लिया था.

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने पुलिस को शिकायत दी थी कि बेटी के साथ 77 लाख की धोखाधड़ी हुई है. करीब 5 महीने के बाद पुलिस ने आरोपी पूर्व मैनेजर को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अदालत में पेश किया गया है. जानकारी के मुताबिक, वेदिका प्रकाश शेट्टी को पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया है. आलिया भट्ट के साथ यह धोखाधड़ी मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच दो साल की पीरियड में की गई थी.

दरअसल आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने 23 जनवरी को मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद यह मामला सामने आया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 316(4) और 318(4) धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर लिया था.