Breaking News

संभल हिंसा की न्यायिक जांच अंतिम दौर में, आज चौथी बार पहुंचेगी आयोग की टीम

शाही जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid) के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच अंतिम दौर में पहुंचती दिख रही है। सरकार द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग (Judicial Inquiry Commission.) की टीम शुक्रवार 28 फरवरी को चौथी बार संभल पहुंचेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा गठित तीन सदस्यीय आयोग की टीम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में 11 बजे पहुंचेगी। जहां टीम डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारियों व आम लोगों के बयान दर्ज करेगी। जिन्होंने पूर्व में बयान दर्ज कराने को शपथ पत्र दिया है।

गुरुवार सुबह 11 बजे टीम संभल पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पहुंचेगी। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि टीम 11 बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचेगी। जहां लोगों के बयान दर्ज करेगी। टीम में हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा अध्यक्ष हैं, जबकि पूर्व डीजीपी ए.के. जैन और रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव अमित मोहन सदस्य हैं। बता दें कि इससे पूर्व टीम करीब सौ से अधिक लोगों और अधिकारियों के बयान दर्ज कर चुकी है।