Breaking News

JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस की परीक्षा स्थगित, नई तारीख की घोषणा जल्द

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस को स्थगित कर दिया है। जेईई एडवांस की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। देश में कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए हालात को देखते हुए जेईई एडवांस परीक्षा स्थगित की गई है। यह परीक्षा 3 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन अब इसे अगले आदेश तक फिर से स्थगित कर दिया है। आईआईटी खड़गपुर का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए स्थिति के सामान्य होने के बाद जेईई एडवांस परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में पास होने वाले 2.5 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा देने वाले हैं। जेईई एडवांस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। 3 जुलाई को सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक जेईई एडवांस का पहला पेपर और दोपहर 2.30 बजे से लेकर 5.30 बजे तक दूसरा पेपर आयोजित होना था, लेकिन अब यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जेईई एडवांस परीक्षा देश के 23 आईआईटी में स्नातक, एकीकृत मास्टर और दोहरी डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

यह परीक्षा हर साल सात क्षेत्रीय समन्वयक आईआईटी, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाती है। इससे पहले आईआईटी खड़गपुर ने इस परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट जारी किए था। इसके अलावा, आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विषयवार पाठ्यक्रम भी जारी किया जा चुका है। इससे पहले एनटीए जेईई एडवांस परीक्षा, जेईई मेन अप्रैल और मई सत्र की परीक्षा को स्थगित कर चुका है।