भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन का रोमांच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बरकरार है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एक टोटका जसप्रीत बुमराह के लिए लाभदायक साबित हुआ जिससे उन्हें उस्मान ख्वाजा का विकेट मिल गया। सिराज ने जो हरकत की उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। ख्वाजा अर्धशतक पूरा करके पवेलियन लौटे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो और कुछ अनहोनी हरकत नहीं देखने को मिला, ऐसा होना बेहद मुश्किल है। इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसे ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत भी दिलाई।
उस्मान ख्वाजा (57) और सैम कोनस्टास (60) ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। जडेजा ने डेब्यूटेंट कोनस्टास को आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ख्वाजा को मार्नस लाबुशेन (72) का साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। भारतीय गेंदबाज दूसरे विकेट की तलाश में जमकर पसीना बहा रहे थे।
मियां मैजिक काम कर गया
तभी मोहम्मद सिराज एक अनोखा टोटका करते हुए नजर आए। यह घटना पारी के 43वें ओवर की है। मोहम्मद सिराज ने दूसरी गेंद करने के बाद स्ट्राइकर्स एंड पर जाकर बेल्स की अदला-बदली कर दी। तब स्ट्राइक पर मार्नस लाबुशेन थे, जो यह टोटका देखकर हैरान हुए। इसके बाद पारी के 45वें ओवर की पहली गेंद पर उस्मान ख्वाजा भारतीय पेसर बुमराह का शिकार बन गए।
बुमराह ने शॉर्ट पिच गेंद डाली, जिस पर ख्वाजा पुल शॉट खेलने गए, लेकिन उनकी टाइमिंग बेहद खराब रही। शॉर्ट मिडविकेट पर मौजूद केएल राहुल ने बेहद आसान कैच लपका। बुमराह से लेकर राहुल तक और ख्वाजा से लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को यकीन नहीं हुआ कि कंगारू बल्लेबाज आउट हो गए हैं। माना जा रहा है कि मोहम्मद सिराज द्वारा बेल्स की अदला-बदली का फायदा बुमराह को मिला और ख्वाजा की पारी का अंत हुआ।
मैच के प्रसारणकर्ता ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया है, जो चंद लम्हों में वायरल हुआ।
ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत
ऑस्ट्रेलिया के लिए मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन सुखद बीता। टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। एलेक्स कैरी भी स्मिथ का बखूबी साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 80 ओवर का खेल पूरा हो चुका था, जिसमें कंगारू टीम ने 5 विकेट खोकर 292 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 68* और एलेक्स कैरी 24* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके।