गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल (IPL) का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 24वें लीग मैच में शुभमन गिल ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की और विराट कोहली का एक रिकॉर्ड धराशायी कर दिया। विराट कोहली के नाम सबसे कम उम्र में 3000 आईपीएल रन बनाने का रिकॉर्ड था, लेकिन अब शुभमन गिल ने उनसे भी कम उम्र में अपने आईपीएल करियर में 3000 रनों का आंकड़ा पार किया है। साथ ही साथ वे सबसे तेज 3000 बनने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।
शुभमन गिल ने जैसे ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 27वां रन लिया, वैसे ही उनके आईपीएल में रनों की संख्या 3000 हो गई। दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने 24 साल 215 दिनों की उम्र में 3000 आईपीएल रनों का आंकड़ा पूरा किया। वहीं, विराट कोहली ने 26 साल और 186 दिनों की उम्र में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था। संजू सैमसन 26 साल और 320 दिनों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे, जबकि सुरेश रैना ने 27 साल और 161 दिन और रोहित शर्मा ने 27 साल और 343 दिनों में अपने आईपीएल करियर में 3000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी।
3000 आईपीएल रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
24 साल 215 दिन – शुभमन गिल*
26 साल 186 दिन – विराट कोहली
26 साल 320 दिन – संजू सैमसन
27 वर्ष 161 दिन – सुरेश रैना
27 साल 343 दिन – रोहित शर्मा
शुभमन गिल सबसे कम पारियों में 3000 आईपीएल रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 94वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया, जबकि क्रिस गेल ने महज 75 पारियों में 3000 आईपीएल रन बना दिए हैं। केएल राहुल इस हॉट लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 80 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। वहीं, जोस बटलर को 3000 रनों तक पहुंचने के लिए 85 पारियां लगीं। गिल के बाद नंबर डेविड वॉर्नर का है। वॉर्नर ने भी 94 पारियों में 3000 रन बनाए थे। उनके अलावा फाफ डुप्लेसिस भी इस उपलब्धि तक इतनी ही पारियों में पहुंचे थे।
3000 आईपीएल रन के लिए सबसे कम पारियां
75 – क्रिस गेल
80- केएल राहुल
85 – जोस बटलर
94- शुभमन गिल*
94 – डेविड वार्नर
94 – फाफ डु प्लेसिस