आईपीएल 2022 शेड्यूल (IPL 2022 Schedule) जारी हो गया है. इसके तहत 26 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम (Wankhede Stadium) में पहला मुकाबला खेला जाएगा. ये दोनों टीमें आईपीएल 2021 की फाइनलिस्ट हैं. आईपीएल के टि्वटर हैंडल पर आधिकारिक रूप से आईपीएल 2022 शेड्यूल का ऐलान हुआ है.
इसके अनुसार, आईपीएल की दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स अपने पहले मैच में आपस में ही भिड़ेंगी और यह मुकाबला 28 मार्च को वानखेडे में ही खेला जाएगा. आईपीएल 2022 में कुल 70 लीग मुकाबले होने हैं जो मुंबई और पुणे में होने हैं. टूर्नामेंट 65 दिन तक चलेगा और इसमें चार प्लेऑफ मुकाबले होंगे. प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल बाद में जारी होगा.
आईपीएल 2022 में 12 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होने हैं. पहला डबल हेडर 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होना है. इसी दिन दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच शाम में होगा. यह मैच डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 22 मई को होना है. बताया जाता है कि यह मैच वानखेडे स्टेडियम में होना है.
IPL 2022 Schedule का ऐलान
आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक वानखेडे और डीवाय पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच होंगे. वहीं ब्रेबॉर्न और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15-15 मैच खेले जाएंगे. दोपहर के मैच साढ़े तीन बजे से शुरू होंगे तो शाम के मुकाबले साढ़े सात से शुरू होंगे.