इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में अभी तक कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं और इस दौरान प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोजिशन पर दो नई टीमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स हैं। मुंबई इंडियंस को शनिवार को लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा और टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है, वहीं लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने अपने छह में से चार मैच जीते हैं। मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने टीम को खास नसीहत दी और साथ ही बताया कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ जड़ा गया शतक क्यों बहुत खास है।
राहुल ने 60 गेंदों में नॉटआउट 103 रन बनाए, जिससे लखनऊ ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘यह एक खास दिन (आईपीएल मैच) और एक खास शतक है। मैं पिछले कुछ मैचों से रन नहीं बना पा रहा था, लेकिन पिच अच्छी थी और मैंने इसका पूरा फायदा उठाया।’
अब तक छह में से चार मैच जीतने के बाद, राहुल ने अपनी टीम को किसी भी तरह कोताही नहीं बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छा खेल दिखाया है, हमें विनम्र रहने और सीखते रहने की जरूरत है। टीम शानदार है और मुझे उनके साथ समय बिताने में मजा आता है।’