चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज हुए अभी 4 ही दिन हुए हैं, मगर मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) पर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार अभी से लटकने लगी है। इसी वजह से इस टूर्नामेंट (Tournament) को मिनी वर्ल्ड कप (Mini World Cup.) के नाम से जाना जाता है, यहां एक चूक टीम को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अगर आज भारत के खिलाफ भी टीम को हार मिलती है तो उनका सेमीफाइनल की रेस से पत्ता कट सकता है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है, हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।
ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो, फिलहाल न्यूजीलैंड के साथ भारत टॉप पर है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। शुभमन गिल के शतक के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा।
आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। टीम इंडिया की नजरें इस मैच को भी अपने नाम कर सेमीफाइनल का टिकट लगभग कन्फर्म करने पर होगा। अगर भारत आज पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहता है तो वह पॉइंट्स टेबल में भी नंबर-1 का ताज हासिल कर लेगा। फिलहाल ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया +0.408 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है, वहीं न्यूजीलैंड +1.200 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश से भी नीचे चौथे नंबर पर है।
पाकिस्तान अगर आज भारत से हारता है तो उनके पास एकमात्र शेष मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ ही रह जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड को अभी भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दो और मुकाबले खेलने हैं।