भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ‘जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। ‘
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मिशेल स्टार्क की गेंद लगी थी। बॉल लगने के थोड़ी देर बाद हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी प्रारम्भ कर दी थी, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करने नहीं उतरे। 32 वर्ष के जडेजा की स्थान पर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल समय-समय पर फील्डिंग करने आए।
भारतीय टीम में चोटो का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी मैच में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए थे। उनकी स्थान ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग कर रहे हैं। पंत को पैट कमिंस की गेंद कोहनी में लगी थी। उनको भी स्कैन के लिए ले जाया गया है।
इस टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और उमेश यादव (Umesh Yadav) चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। जडेजा ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे और एक बहुत बढ़िया थ्रो के जिए स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी का अंत किया था।