Breaking News

सीओ व उपजिलाअधिकारी की मौजूदगी में दिलावल पुर चौकी पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

रिपोट -भक्तिमान पांडेय बाराबंकी –

असंन्द्रा बाराबंकी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर चौकी पर रामसनेहीघाट के उपजिला अधिकारी राजीव शुक्ला व सीओ पवन गौतम एवं थाना अध्यक्ष अमर सिंह के नेतृत्व में आगामी त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए दिलावलपुर पुलिस चौकी मे पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई बैठक में चौकी क्षेत्र के लोगों से आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने की अपील की गई उपजिला अधिकारी राजीव शुक्ला ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि बहुत ही शांति ढंग से अपना त्योहार मनाए व वाक रोना जैसी वैश्विक महामारी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना सीओ पवन गौतम ने बताया कि आप लोग अपना त्योहार कम से कम चार पांच लोग मे निपटा ले और सामाजिक दूरी बनाए रखना और कही से कोई उपदरो दिक्कत होती हैं तो हमारे पुलिस साथी को तुरंत सूचना दे।

असंन्द्रा थाना अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया अागामी एक अगस्त को बकरीद का पर्व है जैसा की सभी को ज्ञात होगा की पूरा देश कोरोना जैसी वैधिक महामारी से जूझ रहा है जैसा की प्रशासन से निर्देश मिला है कि सामूहिक कुर्बानी नही होगी सभी लोग माकस का प्रयोग करेंगे व शोशल डिसटेंस का पालन करते हुए सफाई का विशेष ध्यान देगे व पांच लोगों से अधिक लोग एकत्रित होकर नमाज अदा नही करेंगे प्रशासन की गाइड लाइन का प्रयोग करते हुए शांति सौहार्द के साथ त्योहार मनाए चौकी इंचार्ज देवेंद्र मिश्रा ने बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों व गणमान्य लोगो से आने वाले त्योहारो को शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की कहा त्योहार किसी भी धर्म का हो उसमे खलल डालने वाले अराजकतत्वों को कतई बर्दाश नही किया जाएगा किसी प्रकार की अगर किसी को कोई परेशानी हो तो वह तुरंत हमारे नम्बर पर सम्पर्क करे पुलिस उसकी सहायता में मौजूद रहेगी इस मौके पर वरूण भानु तिवारी ब्रजराज सिंह महावीर सिंह उर्फ रिंकू जियामुल हक फिरोज अहमद अशलम खान गुडडू आदि लोग मौजूद रहे.