Breaking News

आई.आई.ए. में शामिल हुए देवबंद के वरिष्ठ चिकित्सक डा. डी. के. जैन एवं जामिया तिब्बिया मैडिकल कॉलेज के सचिव डा. अनवर सईद, दोनो को दिलाई गई आई.आई.ए की सदस्यता

रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल, उप्र:।।
 
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)। आई.आई.ए. की मासिक बैठक औद्योगिक आस्थान में चैप्टर चेयरमैन पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आई.आई.ए. के विस्तार हेतु देवबंद नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. डी. के. जैन एवं जामिया तिब्बिया मैडिकल कॉलेज देवबंद के सचिव डा. अनवर सईद को सदस्यता दिलाई गयी।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व चेयरमैन आई.आई.ए. दीपकराज सिंघल ने कहा कि आई.आई.ए. गैर राजनीतिक संगठन है यह उद्यमियों की सभी समस्याओं का समाधान शासन स्तर से कराने में सक्षम है तथा एसोसिएशन में सदस्य संख्या बढने से मजबूती मिलेगी। पूर्व चेयरमैन ब्रिजेश कंसल ने कहा कि आई.आई.ए. की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी और यह तभी से उद्यमियों की समस्याओं को हल कराता रहता है। दून वैली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि इण्डस्ट्रीयल इस्टेट में बनाई गई नालियों को एक-दूसरे से कनैक्ट नहीं किया गया है, न ही ठेकेदार द्वारा सडक बनायी गयी है जो शीघ्र कराया जाना अति आवश्यक है।
पूर्व चेयरमैन जर्रार बेग ने संचालन करते हुए कहा कि दोनो शख्शियत शहर में समाजसेवा के लिए पहचान रखती हैं इनके हमारे संगठन में होना फक्र की बात है। जामिया तिब्बिया के सचिव डा. अनवर सईद ने बताया कि जामिया तिब्बिया मेडिकल सेवाओं के साथ-साथ लगभग 200 प्रकार की दवाईयां भी बनाई जाती है क्योंकि आई.आई.ए. उद्यमियों का एक सशक्त प्लेटफार्म है। जिसके द्वारा उद्यमियों की समस्याओं को सुना जाता है इसीलिए उन्होंने आई.आई.ए. ज्वाईन की है। आई.आई.ए. को उनके द्वारा जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह हमेशा तत्पर रहेंगे। चेयरमैन पंकज गुप्ता ने उद्यमियों को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया तथा बरेली में 28 दिसम्बर को होने वाली सीईसी मीटिंग के बारे में बताया कि जो भी मीटिंग में रहना चाहता है वह अवगत करा दे तथा उपायुक्त उद्योग से सडक व नालियों की समस्या को शीघ्र हल कराने हेतु ज्ञापन दिया जायेगा। इस दौरान सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। बैठक में पूर्व चेयरमैन विजय गिरधर, डा. आर.पी. खोराना, उप चेयरमैन शिवम सिंघल, सचिव कुणाल गिरधर, कोषाध्यक्ष सचिन छाबडा, राजीव भाटिया, पुनीत बंसल, ऋषि कपूर, मौ० इस्माईल, प्रवीण धीमान, अमित शर्मा, सी.ए. विशेष भाटिया मुख्य रुप से उपस्थित रहे।