Breaking News

IAS इंटरव्यू में पूछा गया था ये अजीब सवाल, लड़की ने भी दिया शानदार जवाब

IAS इंटरव्यू में इतने उलझे हुए प्रश्न पूछे जाते हैं की जिनका जवाब कोई ब्रिलिएंट माइंड ही खोज सकता हैं , सामान्य बुद्धि स्तर वाले अभ्यर्थियो के तो ये सवाल सर के उपर से गुजर जाते हैं| बता दे इन प्रश्नों का जवाब देने के लिए बहुत ही अलग प्रकार से सोचने की आवश्यकता होती हैं| आज हम ऐसे ही कुछ सवाल आपको बताने जा रहे हैं जिनको देखकर ही आपकी हालत खराब हो जाएगी|

प्रश्न:- ऐसा कौन सा महिना हैं जिस महीने में इंसान सबसे कम सोता हैं ?

उत्तर : इसका जवाब हैं फरवरी क्योकि फरवरी में और महीनो की तुलना में सबसे कम दिन होते हैं, फरवरी में 28 या 29 दिन ही होते हैं|

प्रश्न : उत्तर से दक्षिण की तरफ बहती हवा में में पेड़ से मूंगफली गिरती हैं तो किस दिशा में में जाएगी ? उत्तर : मूंगफली कही नही जाएगी, क्योकि मूंगफली पेड़ पर नही लगती बल्कि जमीन के अंदर से उगती हैं|

प्रश्न : आप उस वक्त क्या सोचेगे यदि में आपकी बहन के साथ भाग जाऊ ?

पहली बार में इस प्रशन को सुनते ही किसी को भी क्रोध आ सकता हैं और जहन में आएगा की कैसा फ़ालतू सवाल पूछा जा रहा हैं| इसका क्या उत्तर होगा ? लेकिन हम कहगे जरा सोच को बदलिए जनाब, इस प्रश्न का ऐसा जवाब हैं जो सामने आईएएस जैसे उच्च स्तरीय इंटरव्यू लेने वाले का मुंह बंद कर देगा|

उत्तर : सर हमारी बहन को आपसे अच्छा वर और कहाँ मिलेगा|

प्रश्न :- शरीर का ऐसा कौन सा हिस्सा हैं जो सबसे गर्म रहता हैं ?

उत्तर : शरीर के जिस हिस्से में भी रक्त संचार सबसे ज्यादा होता हैं वह सबसे गर्म रहता हैं

इन अटपटे प्रश्नों को पूछे जाने का आज हम आपको कारण बताने जा रहे हैं, तो बता दे इंटरव्यू में ऐसे प्रश्न पूछने का मकसद सिर्फ इतना हैं की इससे एक ऐसा प्रतिभाशाली शख्स मिल जाता हैं, जिसके व्यक्तित्व में ऐसी परिस्थितियो से निबटने की काबलियत कूट कूट कर भरी हो|