सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. ये तस्वीर झारखंड कैडर के आईएएस (IAS) अधिकारी रमेश घोलप (Ramesh Gholap) की है. तस्वीर में वह एक बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठकर ठहाके लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को आईएसएस अधिकारी रमेश घोलप ने अपने ट्विट अकाउंट पर शेयर की है. IAS रमेश घोलप की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग उनके मुरीद बन गए हैं. बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठकर ठहाके लगाने वाले इस तस्वीर को शेयर कर घोलप ने लिखा, “तज़ुर्बा है मेरा मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है, संगमरमर पर तो हमने पांव फिसलते देखे हैं.”
IAS रमेश घोलप की इस तस्वीर पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आईएफएस प्रवीण कासवान ने लिखा है, ”ये सादगी तो अभी भी कायम है मेरे गांव में. कोई जाने या ना जाने, पर ‘राम राम’ कहे बिना कोई पास से नहीं निकलता.” वहीं, पेशे से वकील एक यूजर ने लिखा, ”आईएएस तो देश में बहुत हैं. उनको भी विचार करना चाहिए. फिलहाल इतनी सादगी और लोगों से मिलना भी शिक्षा को प्रदर्शित करता है कि अच्छे संस्कार हैं.”