Breaking News

पंजाब में रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने को बागवानी विभाग तैयार

पंजाब में रेशम उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए बाग़वानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा के दिशा-निर्देशों के तहत डायरेक्टर बाग़वानी शैलिंदर कौर, आई.एफ.एस. की अगुवाई में परियोजना निगरानी समिति (पीएमसी) की एक विशेष बैठक की गई। इसमें विभाग के सैरीकल्चर विंग, रेशम पट्टी और केंद्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में पंजाब के कंडी क्षेत्र में रेशम उत्पादन को प्रोत्साहित करने, पंजाब सिल्क ब्रांड लॉन्च करने के सपने को साकार करने और अधिक से अधिक किसानों को इस क्षेत्र से जोड़ने संबंधी बाग़वानी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के मद्देनज़र डायरेक्टर बाग़वानी ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। गौर रहे कि रेशम उत्पादन का काम राज्य में मुख्यतः कंडी क्षेत्र में छोटे किसानों, विशेषकर महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

शैलिंदर कौर ने विभिन्न योजनाओं के तहत रेशम पालकों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायज़ा लिया और इन योजनाओं को राज्य में सही ढंग से लागू करने और रेशम उत्पादन के विकास को और प्रोत्साहित करने के लिए नए प्रयास करने और पहलकदमियों बनाने पर चर्चा की।

बैठक के दौरान केंद्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारियों डॉ.संतोष, साइंटिस्ट-डी, आरएसआरएस जम्मू, श्री अनिल कुमार मन्ना, सहायक सचिव, केंद्रीय रेशम बोर्ड, नई दिल्ली और श्री आलोक सिंह, साइंटिस्ट-बी आरएसआरएस जम्मू ने मुख्य रूप से भाग लिया।

राज्य में उत्पादित उच्च गुणवत्ता वाले रेशम की सराहना करते हुए केंद्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के तहत सैरीकल्चर विभाग पंजाब को रेशम उत्पादकों के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे प्लांटेशन, कीट पालन घर, रेरिंग उपकरण, प्रशिक्षण एक्सपोज़र विज़िट के तहत तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ताकि पंजाब सरकार और बाग़वानी विभाग के सहयोग से राज्य में रेशम कीट पालकों को सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से ऊंचा उठाने में यह काम मुख्यतः सहायक हो सके।