Breaking News

सांड़ के हमले में होमगार्ड की मौत, ग्रामीणों में रोष, आदमपुर थाने में तैनात थे किरनपाल

थाना सैदगगली क्षेत्र के गांव पुटसल निवासी होमगार्ड किरनपाल (48) की सांड़ के हमले में मौत हो गई। घटना के समय किरनपाल अपने घर से खेत पर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में एक बेकाबू सांड़ ने उन पर हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल किरनपाल को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किरनपाल की ड्यूटी आदमपुर थाने में चल रही थी। इस घटना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह तीन दिनों में सांड़ के हमले की दूसरी घटना है, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है और प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।

किरनपाल अविवाहित थे। उनकी मौत से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए तत्काल अभियान चलाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

इस दुखद घटना के बाद से गांव में छुट्टा पशुओं को लेकर भय का माहौल है। लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि छुट्टा पशुओं को पकड़वाया जा रहा है।