अमेरिका के जॉर्जिया (Georgia of America)में एक शख्स को एक इतनी उम्र की सजा (life sentence)मिली है कि इसे पूरी करने में उसे कई जन्म लेने पड़ेंगे। कुत्तों की अवैध लड़ाई(illegal dog fighting) कराने के जुर्म में शख्स को 475 साल की चौंकाने वाली सजा सुनाई (Shocking sentencing)गई है। 57 साल के विंसेंट लेमार्क बुरेल पर आरोप था कि वह 100 से ज्यादा पिटबुल कुत्तों को लड़ाई के लिए पाल रहा था और उन्हें ट्रेनिंग दे रहा था। इस ऐतिहासिक सजा ने अमेरिका में सनसनी मचा दी है.
कैसे बढ़ती गई सजा?
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉल्डिंग काउंटी की अदालत में जब इस मामले की सुनवाई हुई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। कोर्ट ने बुरेल को 93 बार डॉग फाइटिंग का दोषी ठहराया, जिनमें से हर एक आरोप पर 5 साल की सजा लगी। इसके अलावा, 10 मामलों में जानवरों के साथ क्रूरता का दोषी पाए जाने पर प्रत्येक आरोप पर 1 साल की सजा जोड़ दी गई। इस तरह उसकी कुल सजा 475 साल तक पहुंच गई, जो किसी भी व्यक्ति को डॉग फाइटिंग के जुर्म में दी गई अब तक की सबसे लंबी सजा मानी जा रही है।
इस केस के मुख्य अभियोजक केसी पगनोत्ता ने कहा, “यह फैसला उन सभी के लिए एक चेतावनी है जो जानवरों के साथ क्रूरता करते हैं। समाज को अब इस तरह के अत्याचार के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और इसे रोकना चाहिए।” वहीं, बुरेल के वकील डेविड हीथ ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला साक्ष्यों के विपरीत है और हमें इसे फिर से चुनौती देने का अधिकार है।