Breaking News

शुरू होने जा रही हेमकुंड साहिब यात्रा, इस दिन रवाना होगा पहला जत्था

 सिखों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा करने वालों के लिए जरुरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 25 मई से गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हो रही है। इसे लेकर भारतीय सेना की टीम गुरुद्वारा गोविंदघाट पहुंच गई है ताकि रास्ते से बर्फ को हटाया जा सके। इसके साथ की सुरक्षा को लेकर भी कड़े प्रबंध किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार पंज प्यारों के नेतृत्व में पहला जत्था 22 मई को हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा। आपको बता दें कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब सिखों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। यह गुरुद्वारा साहिब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर है।