Breaking News

हरियाणा : इस बार भी अंबाला में ही होगा मंत्री अनिल विज का डेरा

हरियाणा सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत सभी मंत्रियों को चंडीगढ़ में सरकारी आवास अलॉट कर दिए हैं। इस बार भी मंत्री अनिल विज का डेरा अंबाला में ही होगा। इस बार विज मुख्यमंत्री आवास के साथ लगती सेक्टर 3 स्थित 32 नंबर कोठी लेने के इच्छुक थे, लेकिन तब तक हरियाणा सरकार ने यह कोठी तीसरे दर्जे के मंत्री कृष्ण लाल पंवार को अलॉट कर दी। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी 72 नंबर कोठी दी गई है। कांग्रेस राज में यह कोठी उनकी मां किरण चौधरी को मिली थी और श्रुति की इस कोठी से कई यादें जुड़ी हैं। खास बात ये है कि श्रुति चौधरी अपनी मां के धुर विरोधी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पड़ोसी होंगी। इससे पहले, यह कोठी पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को अलॉट थी।

मनोहर सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रहे अनिल विज ने चंडीगढ़ में सरकारी आवास नहीं लिया था, लेकिन इस बार विज का मूड बदला हुआ था और उन्होंने अपने निजी स्टॉफ को बुधवार को इस कोठी का मुआयना करवाने को भी कहा था, लेकिन इससे पहले ही कोठी कृष्ण लाल पंवार को अलॉट की जा चुकी थी। कोठी नंबर-32 सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्री को अलॉट की जाती रही है। मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल में शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा और दूसरे कार्यकाल में बिजली व जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह के पास यह कोठी रही थी। अब नए मंत्रियों के लिए कोठियों को चमकाने का काम शुरू हो गया है। बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कोठियों में सफाई अभियान चलाया गया। अभी इन कोठियों के लिए पसंद के अनुसार फर्नीचर भी बदला जाना है।

दुष्यंत चौटाला के पास रही 48 नंबर कोठी में रहेंगे कल्याण
सेक्टर 2 स्थित 48 नंबर कोठी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण रहेंगे। इससे पहले यह कोठी डिप्टी सीएम रहे दुष्यंत चौटाला के पास थी। नायब सरकार के पहले कार्यकाल में निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा और इससे पहले वित्त मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु को यह कोठी अलॉट हुई थी। सेक्टर-2 की कोठी नंबर-49 शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को अलॉट की गई है। इस कोठी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता रहते थे। मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल में कृषि मंत्री रहे ओमप्रकाश धनखड़ को यह कोठी मिली थी।

विपुल गोयल को नहीं मिल पाई मनपसंद कोठी
राजस्व मंत्री विपुल गोयल को इस बार अपनी पसंद की कोठी नहीं मिल पाई है। 2014 में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री रहते हुए विपुल गोयल के पास सेक्टर-7 में 70 नंबर कोठी थी। 2019 में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को यह कोठी बतौर नेता प्रतिपक्ष अलाॅट की गई है और हुड्डा ने अभी तक कोठी खाली नहीं की है। इसलिए सरकार ने विपुल गोयल को सेक्टर-7 में ही कोठी नंबर-68 अलॉट की है। कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के बाद 70 नंबर कोठी को नए सिरे से अलॉट किया जाएगा।

सीएम के निजी सचिव भी होंगे मंत्रियों के पड़ोसी
पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा को सेक्टर-7 में कोठी नंबर-73, युवा एवं खेल मामले के राज्य मंत्री गौरव गौतम को भी सरकार ने सेक्टर-7 में कोठी नंबर-75 और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के सेक्टर-7 में कोठी नंबर-82 अलॉट की गई है। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा को सेक्टर-16 की कोठी नंबर-239 और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह को सेक्टर-5 में कोठी नंबर-52 अलॉट की गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निजी सचिव रविकांत को भी सेक्टर-7 में कोठी नंबर-57 दी गई है।