Breaking News

हरियाणा में सर्दी हुई छूमंतर, 15 फरवरी तक मौसम रहेगा शुष्क; पढ़ें मौसम की ताजा अपडेट

हरियाणा में फरवरी शुरू होते ही सर्दी लगभग गायब हो चुकी है. दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जिससे लोगों को अच्छी खासी गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि, सुबह और शाम हल्की ठंड अभी भी बरकरार है. सोमवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है और सभी 22 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है.

 

15 फरवरी तक रहेगा साफ मौसम

IMD चंडीगढ़ के अनुसार, हरियाणा में 15 फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा और इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, कुछ इलाकों में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. विभाग का कहना है कि प्रदेश में 15 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके बाद तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. 15 फरवरी के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई गई है. अगले 5 दिनों तक दिन में तेज धूप खिलेगी, जिससे गर्मी का एहसास बढ़ेगा.

 

आगे ऐसा रहेगा मौसम

सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, 11 फरवरी से 15 फरवरी तक अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान ठंडी हवा चलेगी, लेकिन तेज धूप के कारण तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.