Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर पर सीमा हैदर का चौंकाने वाला बयान, भारतीय सेना को लेकर भी कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार कारण है भारत द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खुलकर सराहना करना। सीमा ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘जय हिंद जय भारत’ जैसे नारे लगाए हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर चिंतित और आक्रोशित दिखाई दे रहा है।

वीडियो में बोलीं सीमा – जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर अमर रहे
सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट Seema_Sachin10 पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह भारतीय सेना के पक्ष में बोलते हुए दिखाई देती हैं। उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत।” इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर, इंडियन आर्मी अमर रहे”।

पहलगाम हमले पर जताया था गहरा शोक
सीमा हैदर ने इससे पहले कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी गहरा दुख जताया था। उस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। उनके वकील एपी सिंह ने बताया था कि सीमा इस घटना से बेहद आहत हैं और उन्होंने इस तरह के हमलों की कड़ी निंदा की है।

सीमा हैदर की मौजूदगी पर फिर उठे सवाल
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जहां पूरा देश भारतीय सेना की सराहना कर रहा है, वहीं सीमा हैदर का समर्थन और भी ज्यादा चर्चाओं का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग पूछ रहे हैं कि सीमा जैसे पाकिस्तानी नागरिक को भारत में रहने की अनुमति क्यों दी जा रही है। कई लोग उनकी नागरिकता और सुरक्षा जांच को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

प्यार की खातिर भारत आई सीमा, अवैध प्रवेश पर जारी है बहस
गौरतलब है कि सीमा हैदर ने 2023 में नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था। वह नोएडा के रबूपुरा गांव के रहने वाले सचिन मीणा से PUBG गेम के जरिए जुड़ी थीं। दोनों के बीच ऑनलाइन दोस्ती हुई जो जल्द ही प्यार में बदल गई। इसके बाद सीमा अपने बच्चों के साथ भारत आ गईं और कथित तौर पर सचिन से हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली।

भारत सरकार की ओर से अब तक कोई निर्णय नहीं
सीमा हैदर की नागरिकता, रहने की अनुमति और सुरक्षा जांच को लेकर भारत सरकार की ओर से अब तक कोई स्पष्ट निर्णय सामने नहीं आया है। हालांकि सीमा लगातार भारतीय संस्कृति और सेना के समर्थन में बयान देती रही हैं, जो उनके भविष्य को लेकर निर्णय में असर डाल सकता है।