हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार- प्रसार रफ्तार पकड़ने लगा है. सभी राजनीतिक दलों के नेता जनता के बीच पहुंचकर उन्हें जिताकर विधानसभा भेजने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में कल जींद पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी का एक सादगीपूर्ण नजारा देखकर हर कोई मनमोहित हो गया. उनके इस निराले अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
CM ने चलाई बैलगाड़ी
बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सैनी का काफिला गांव निडानी की एक पगडंडी से होकर गुजर रहा था. उसी दौरान उन्होंने रास्ते में एक बैलगाड़ी जाती देखी. सीएम तुरंत अपनी गाड़ी से उतरे और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के साथ बैलगाड़ी में सवार हो गए. इस दौरान उन्होंने कुछ देर के लिए बैलगाड़ी भी चलाई और साथ बैठी महिला से कृषि से संबंधित बातचीत भी की.
सोशल मीडिया पर वायरल
बैलगाड़ी पर सवार दोनों नेताओं की यह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इसके बाद, जींद से मुख्यमंत्री समालखा की ओर निकल गए. इससे पहले भी सीएम नायब सैनी ने रोहतक जाते समय बीच रास्ते महम में एक चाय के ढाबे पर रूककर सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने ढाबे पर खुद अपने हाथों से चाय बनाई और सबको पिलाई थी.