Breaking News

गुरुकुल कांगड़ी में जनवरी से होगा विश्वस्तरीय ग्रीन कुंभ, अप्रैल तक चलेगा

गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) 2021 में विश्वस्तरीय औषधि पादप महाकुंभ करने जा रहा है। इसे ग्रीन कुंभ नाम दिया गया है। इसकी तैयारियों को लेकर समविश्वविद्यालय के भेषज के विभागाध्यक्ष एवं औषधि पादप के वैज्ञानिक प्रो. सत्येंद्र कुमार राजपूत ने सोमवार को वन एवं आयुष मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात कर औषधि पादप महाकुंभ की जानकारी दी।

प्रो. सत्येंद्र कुमार ने कहा कि ग्रीन कुंभ जनवरी 2021 से अप्रैल तक चलेगा। इसमें पादप औषधि का रोपण, बेविनार, स्वास्थ्य शिविर, गंगा शोधन एवं संवर्धन, रेडियो वार्ता, औषधि पादप पर चर्चा और वेद एवं योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि समविश्वविद्यालय प्राचीन संस्था है। विश्वविद्यालय की ओर से औषधि पादप कुंभ उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है। पादप औषधियों का उत्तराखंड हब माना जाता है।
उत्तराखंड में बहुत सारी औषधियां हैं, जिनका शोध कार्य होना बहुत आवश्यक है। कोरोना महामारी जैसी बीमारी में आयुर्वेदिक दवाएं इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर साबित हुई हैं। इस दौरान डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. राहुल सिंह और देवेंद्र प्रधान उपस्थित रहे।