आज यानी 16 अक्टूबर से Flipkart के बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत सभी के लिए कर दी गई है. फ्लिपकार्ट के इस फेस्टिवल सेल की शुरुआत ऐमेजॉन की सेल के एक दिन पहले हुई है. हालांकि, ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत आज से प्राइम मेंबर्स के लिए जरूर कर दी गई है. बहरहाल, फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. फिलहाल फ्लिपकार्ट द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. SBI ग्राहक 10 प्रतिशत एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ भी ले सकेंगे. यहां ग्राहकों को पेटीएम कैशबैक रिवॉर्ड भी मिलेगा. फिलहाल हम यहां आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन्स पर मिल रहे कुछ बेस्ट ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं.
ग्राहक सेल में iPhone SE (2020) को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे. इसी तरह iPhone 11 Pro की बिक्री 79,999 रुपये में हो रही है. सेल में iPhone XR को ग्राहक 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं. सेल में सैमसंग के दो फ्लैगशिप फोन्स 33,000 रुपये तक डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं. Galaxy note 10+ को 54,999 रुपये में और Galaxy S20+ को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. Poco फोन्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट सेल में Poco M2 को 500 रुपये की छूट के बाद 10,499 रुपये में Poco M2 Pro को 1,000 रुपये की छूट के बाद 12,999 रुपये में और Poco X2 को 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.