बिहार (Bihar) के कटिहार जिले (Katihar district) के बलरामपुर थाना क्षेत्र के लठौर गांव में सोमवार को एक रहस्यमयी बैग (Bag) में विस्फोट (Explosion) होने से चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे गांव के कुछ लोग सड़क किनारे पड़े एक लावारिस बैग को खोलने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने बैग खोला अचानक उसमें रखा विस्फोटक फट गया. इससे चार लोग घायल हो गए. विस्फोट की तीव्रता कम थी, लेकिन घायलों को मामूली चोटें आईं.
घायलों का हाल और पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई. कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, ताकि किसी अन्य संभावित खतरे को टाला जा सके.
क्या यह कोई साजिश थी?
पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह विस्फोटक बैग वहां कैसे पहुंचा और इसका उद्देश्य क्या था. एसपी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.