Breaking News

Dussehra 2020: कब मनाया जाएगा दशहरा, धन प्राप्ति के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

Dussehra 2020: हिंदू धर्म में दशहरा प्रमुख त्योहारों में से एक हैं. इस साल दशहरा का पावन पर्व 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ये त्योहार विशेष रूप से बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताएं हैं कि, दशहरे पर राशिनुसार अगर कुछ उपाय किए जाए तो उन्हें करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है. तो आइए जानते हैं कि आपको दशहरे पर अपनी राशि अनुसार क्या उपाय करना चाहिए.

दशहरे पर करें राशिनुसार उपाय

मेष राशिः
इस राशि के लोगों को दशहरे वाले दिन परम पूजनीय भगवान गणेश को बूंदी के लड्डूओं का भोद लगाना चाहिए.

वृषभ राशिः
वृषभ राशि के जातकों को दशहरे पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना चाहिए और पांच गुलाब के फूल अर्पित करने चाहिए.

मिथुन राशिः
दशहरे वाले दिन मिथुन राशि के जातकों को लाल कपड़ा और सवा किलो गुड़ एक घड़े में रखकर भूमि में दबा देना चाहिए.

कर्क राशिः
कर्क राशि वालों के स्वामी गुरु बृहस्पति होते हैं और दशहरे वाले दिन इस राशि के जातकों को किसी भी मंदिर में झाड़ू का दान करना चाहिए.

सिंह राशिः
सिंह राशि के जातकों को दशहरे पर दान पुण्य करने के साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना चाहिए.

कन्या राशिः
दशहरे वाले दिन इस राशि के जातक भैरव बाबा को गुड़ से बने गुलगुले का भोग लगाएं.

तुला राशिः
तुला राशि के जातकों को दशहरे पर हनुमान जी को 5 बेसन के लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए.

वृश्चिक राशिः
दशहरे वाले दिन वृश्चिक राशि के लोगों को भी दान करना चाहिए. इससे लाभ मिलता है.

धनु राशिः
धनु राशि के लोग दशहरा पर गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं.

मकर राशिः
मकर राशि के जातक दशहर पर दान करें और गरीबों को भोजन कराएं.

कुंभ राशिः
कुंभ राशि के लोग इस दिन राहगीरों को पानी या शर्बत पिलवाएं. मान्यता है ऐसा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है.

मीन राशिः
मीन राशि के जातक इस दिन गरीब व्यक्तियों को पैसे का दान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है.