देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को एम्स नई दिल्ली से डिस्चार्ज हो गए। उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। लेकिन सीएम त्रिवेंद्र सिंह दिनों तक दिल्ली स्थित अपने आवास में आइसोलेशन में रहेंगे। गौरतलब है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम त्रिवेंद्र को विगत दिनों दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। लेकिन, बुखार व फेफड़ों में संक्रमण की वजह से उन्हें 28 दिसंबर को एम्स दिल्ली के लिए रेफर किया गया था।
सीएम के स्वास्थ्य होने के बाद कैबिनेट मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। हालांकि, डिस्चार्ज होने के बाद वह सीएम त्रिवेंद्र दून नहीं आ रहे हैं। उन्हें अभी दिल्ली स्थित आवास में ही रहना पड़ेगा। गौरतलब है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह 18 दिसंबर को सपरिवार कोरोना संक्रमित पाए गए थे और होम आइसोलेशन में थे। इसके बाद, सीएम आवास में कर्मियों की भी कोविड जांच कराने पर वह भी पॉजिटिव मिले थे।