Breaking News

अचानक हज भवन पहुंचे सीएम नीतीश.. अधिकारियों को बोले- हज यात्रियों की सुविधा में कोई कमी न हो, दिए दिशा-निर्देश

बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी एक्टिव हैं। वह लगातार कर्यक्रम और निरीक्षण कर रहे हैं। आज सुबह-सुबह नीतीश कुमार एकाएक अपने आवास से निकलकर हज भवन पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय चौधरी मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और कई अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ पूरे हज भवन का निरीक्षण किया और आने वाले हज यात्रा को लेकर उन्होंने पूरी व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि हज पर जाने वाले लोगों के लिए यहां व्यवस्था पूरी अच्छी तरीके से कर लिया जाये।

वक्फ बिल के संसद से पास होने के बाद नीतीश कुमार ने अपने तमाम मुसलमान विधायकों और मंत्रियों को डैमेज कंट्रोल की बड़ी जिम्मेदारी दी है। सभी को कहा गया है कि मुस्लिम संगठनों के अध्यक्ष और सभी बड़े चेहरों से मुलाकात कर समर्थन के कारणों और उनके फायदे को बताए।