Breaking News

CBSE परीक्षाओं को रद्द करे केंद्र सरकार, बच्चों की जान महत्वपूर्ण

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. सोमवार को रिकॉर्ड नए मामले आने के बाद देश में एक्टिव केस की संख्या 12 लाख के पार चली गई, जो कुल पॉजिटिव मामलों का 9.24 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान कोविड-19 के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

नए केस में 83.02 फीसदी इन्हीं 10 राज्यों से रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं देश में लगातार बढ़ते केस के बीच सोमवार को एक्सपर्ट कमिटी ने रूस के कोविड-19 वैक्सीन ‘स्पुतनिक V’ के भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की, जिसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मंजूरी दे दी. भारत इस वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का 60वां देश है. इस तरह देश में तीसरी वैक्सीन के जरिए वैक्सीनेशन जल्द शुरू हो सकता है. प्रमुख मेडिकल जर्नल लैंसेट के अनुसार, स्पुतनिक V कोरोना वायरस के खिलाफ 91.6 फीसदी कारगर है.