भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब किसी भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी से पीछे नहीं है. सरकारी कंपनी आए दिन एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आ रही है जिससे निजी कंपनियों की हालत खराब है. 5 फरवरी से BSNL ऐसा सस्ता प्लान ऑफर करने जा रही है जिससे दूसरी कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है. BSNL ने हाल ही में अपने BSNL STV 18 प्लान को रिवाइज किया है. keralatelecom के मुताबिक अब ग्राहकों को सिर्फ 18 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, जबर्दस्त फास्ट इंटरनेट और SMS मिलेगा.
BSNL ने इस प्लान में पहली बार किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देने का फैसला किया है. 18 रुपये में रिचार्ज कराने पर आपको रोज 1GB डेटा मिलेगा. कंपनी इसमें फास्ट इंटरनेट दे रही है. 1GB की लिमिट खत्म होने पर ग्राहकों को 80kbps की स्पीड मिलती रहेगी. इस प्लान में आपको BSNL रोज 100 मुफ्त SMS दे रही है. आप पूरे दिन में 100 SMS कर सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिनों की है. BSNL प्रीपेड यूजर्स इस 18 रुपये वाले प्लान को ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप रिलेट शॉप से भी ये प्लान एक्टिवेट करवा सकते हैं.