Breaking News

शेयर बाजार ने खुलते ही रचा इतिहास, सेंसेक्स 51,000 के पार

बजट के दिन से ही शेयर बाजार में जोरदार तेजी जारी है। पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 212.90 अंक (0.42 फीसदी) की तेजी के साथ 50,827.19 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.50 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 14,955.15 के स्तर पर खुला। इसके बाद बाजार के खुलते ही सेंसेक्स ने इतिहास रच दिया और 51 हजार के पार चला गया।

सुबह 9.33 बजे – सेंसेक्स 447.75 अंक (0.88 फीसदी) की तेजी के साथ 51062.04 के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 118.50 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 15 हजार के ऊपर 15014.15 के स्तर पर है। आज 979 शेयरों में तेजी आई और 243 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 43 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सोमवार को पेश किया गया बजट एक साहसिक और वृद्धि-उन्मुख बजट है। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण और भूमि जैसी परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रस्ताव को भी बाजार ने सकारात्मक माना है। इसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल देखा गया और यह उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और ग्रासिम के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें बैंक, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 189.22 अंक (0.37 फीसदी) ऊपर 50803.51 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 9.60 अंक (0.06 फीसदी) ऊपर 14905.30 के स्तर पर था।

बजट वाले दिन टूटा था 24 सालों का रिकॉर्ड

एक फरवरी को बीएसई का इंडेक्स पांच फीसदी ऊपर बंद हुआ था। मालूम हो कि बजट के दिन यह सेंसेक्स में 24 सालों की सबसे बड़ी उछाल है। एक फरवरी को सेंसेक्स 2314.84 अंक ऊपर 48600 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 646.60 अंक (4.74 फीसदी) की बढ़त के साथ 14281.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 146.11 अंक (0.29 फीसदी) की गिरावट के साथ 50,109.64 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 43.55 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 14,746.40 के स्तर पर खुला था।

गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर बंद हुआ था सेंसेक्स

गुरुवार को 358.54 अंक यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 50614.29 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 105.70 अंक (0.71 फीसदी) की बढ़त के साथ 14,895.65 के स्तर पर बंद हुआ था।