Breaking News

BSNL ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, पुराने दाम में ही मिलेगी 30 दिन की ज्यादा वैलिडिटी

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक बार फिर से अपने 1,999 रुपये वाले एनुअल प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. ये बदलाव सीमित समय के लिए किया गया है. PV 1999 में इससे पहले बदलाव रिपब्लिक डे 2021 के दौरान किया गया था. एक बार फिर इस प्लान में बदलाव किया गया है और अब ग्राहकों को इसमें पहले से ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी. इस लिमिटेड पीरियड ऑफर की शुरुआत 2 मार्च से हुई है और ये 31 मार्च, 2021 तक जारी रहेगी. इस ऑफर पीरियड के दौरान ग्राहकों को 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 395 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. जनवरी के अंत में कंपनी ने इस प्लान में डेटा बेनिफिट को घटाकर डेली 3GB से 2GB कर दिया था. इसी महीने कंपनी ने इस प्लान 21 दिन की एक्सट्रा सर्विस भी ऑफर किया था.

BSNL के PV 1999 या 1,999 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो ये आमतौर पर 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. हालांकि, अब इसमें बदलाव के बाद 395 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. जैसा कि हमने ऊपर बताया था, ये ऑफर केवल 31 मार्च तक ही लागू होगा. ये सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है. मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 2GB डेली डेटा और पूरी वैलिडिटी के दौरान रोज 100SMS मिलेगा. BSNL द्वारा इस प्लान में अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ BSNL ट्यून्स सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है.

साथ ही BSNL के इस 1,999 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को पहले 60 दिन के लिए लोकधुन कंटेंट और 365 दिन के लिए Eros Now कंटेंट का भी फायदा दिया जाता है. ध्यान रहे 2 मार्च के बाद रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को ही एक्सट्रा वैलिडिटी का फायदा मिलेगा. साथ ही आपको बता दें BSNL के 56 रुपये, 151 रुपये, 251 रुपये, 499 रुपये, 599 रुपये और 666 रुपये वाले प्लान में अब Zing ऐप सब्सक्रिप्शन मिलेगा.