महाराष्ट्र (Maharashtra) में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये है कि BJP-MNS के बीच गठबंधन (alliance) लगभग तय है. इस मामले में 21 अप्रैल को दोनों दलों के बीच बैठक हुई थी. बता दें कि 5 जून को राज ठाकरे (Raj Thakrey) अयोध्या जाएंगे और 6 जून को सीएम योगी (CM Yogi) से मुलाकात करेंगे.
BMC चुनाव के चलते हो रहा गठबंधन?
बता दें कि महाराष्ट्र में हाल ही में BMC चुनाव भी होने हैं और आगामी विधान सभा चुनावों पर भी इस गठबंधन का बड़ा असर पड़ सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस गठबंधन के लिए RSS की तरफ से हर झंडी मिल चुकी है.
RSS ने दिखाई हरी झंडी
रिपोर्ट के अनुसार इस गठबंधन को लेकर नागपुर में एक बैठक हो चुकी है. बैठक में मोहन भागवत, देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी शिव प्रकाश शामिल हुए थे. इस बैठक में BJP-MNS गठबंधन को हरी झंडी दिखाई गई.
इस दिन होगा ऐलान
गौरतलब है कि राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या जा रहे हैं और वो 6 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने जानकारी दी है कि 14 जून को बीजेपी-मनसे के बीच गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है.
राज ठाकरे ने की सीएम योगी की तारीफ
उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे ने गुरुवार को ही सीएम योगी की तारीफ करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर तंज कसा है.