भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (National Spokesperson Sambit Patra) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला है और पूछा है कि आखिर पाकिस्तान (Pakistan) हो या खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu), सभी आतंकी राहुल गांधी का समर्थन क्यों करते हैं। पात्रा का यह तीखा तंज गुरुवार को तब आया, जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेन्स गठबंधन के रुख का समर्थन किया। भाजपा सांसद ने कहा, “जिस तरह से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कांग्रेस का समर्थन किया है और कहा है कि अनुच्छेद 370 और 35ए की पुनर्बहाली पर पाकिस्तान का भी कांग्रेस जैसा ही रुख है। तो इससे समझा जा सकता है कि दोनों के बीच क्या संबंध है।
पात्रा ने कहा, “पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और आतंकवादी देश का एक मंत्री खुलेआम कांग्रेस का समर्थन कर रहा है। यह कोई नई बात नहीं है, जब केंद्रीय गृह मंत्री ने अनुच्छेद 370 को हटाने का विधेयक पेश किया था, तब सदन में कांग्रेस के नेता ने कहा था कि यह द्विपक्षीय मुद्दा है और यहां तक कि सोनिया गांधी भी उन्हें ऐसा कहने के लिए कह रही थीं।” पात्रा ने आगे आरोप लगाया कि न केवल पाकिस्तान बल्कि खालिस्तानी आंतकी पन्नू ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन किया है।
पात्रा ने कहा, “मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि पाकिस्तान हो या पन्नू, सभी आतंकवादी आपका समर्थन करते हैं… कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच किस तरह का गठबंधन है?” उन्होंने कहा, “उन्होंने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है, लेकिन वे हमारे देश का नाम खराब कर रहे हैं।” भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने भी आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान से समर्थन मांग रही है। उन्होंने कहा, “यह कोई रहस्य नहीं है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस हमेशा अलगाववादी ताकतों के साथ खड़ी रही है। यही कारण है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि अनुच्छेद 370 और 35ए को फिर से बहाल किया जाएगा।
इल्मी ने कहा, “अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ कहते हैं कि जहां तक (अनुच्छेद 370 की) बहाली और राज्य का दर्जा बहाल करने का सवाल है, वे नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ खड़े हैं और एक समान स्टैंड पर हैं। इसका मतलब है कि कश्मीर के मामले में उनकी सोच नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जैसी ही है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान से समर्थन मांग रही है और पाकिस्तान उन्हें समर्थन दे रहा है।”
बता दें कि पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज पर एक टॉक शो में वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से पूछा था कि क्या जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली पर पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक ही स्टैंड पर हैं। सके जवाब में ख्वाजा आसिफ ने कहा, “बिल्कुल। यहां तक कि हमारी मांग भी यही है।” पाकिस्तान के मंत्री ने यह भी दावा किया कि अगर एनसी-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आता है तो अनुच्छेद 370 वापस आ सकता है।