Breaking News

‘मरने और लड़ने में…’ प्यार की जंग लड़ेंगे सिद्धांत-तृप्ति, सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म धड़क 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2, एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने वर्ष 2018 में रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘धड़क’ बनाई थी जिसमें ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर लीड रोल में थे। लंबे समय से फिल्म के दूसरे पार्ट की चर्चा हो रही थी।

धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। निर्माता करण जौहर ने फिल्म धड़क 2 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। यह फिल्म एक अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज डेट अनाउंस करते हुए करण जौहर ने फिल्म के दो पोस्टर भी शेयर किए हैं, जिसमें सिद्धांत और तृप्ति दिख रहे हैं।

 

एक पोस्टर में फिल्म के हीरो का चेहरा नजर आ रहा है और दूसरे पोस्टर में फिल्म की हीरोइन का चेहरा दिखाई दे रहा है। करण जौहर ने रिलीज डेट अनाउंस करते हुए कैप्शन में लिखा, “मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो, तो लड़ना.” धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को शाजिया इकबाल निर्देशित कर रही हैं।