Breaking News

Ayodhya: अक्षत पूजा की तैयारियां शुरू, राम मंदिर में 5 नवंबर को पूजे जाएंगे 100 क्विंटल चावल

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) ने 100 क्विंटल चावल का ऑर्डर (100 quintal rice order) दिया है. इसका इस्तेमाल “अक्षत पूजा” (“Akshat Pooja”) में किया जाएगा और फिर देश भर में भगवान राम के भक्तों (devotees of lord ram) के बीच इसे वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही एक क्विंटल पिसी हुई हल्दी (one quintal ground turmeric) और देसी घी भी मंगवाया गया है, जिसे विधि-विधान से चावल में मिलाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक “अक्षत” (चावल) को रंगने के बाद इसे पीतल के कलश में रखा जाएगा, जिसे 5 नवंबर को पूजा के दौरान भगवान राम के दरबार के सामने रखा जाएगा. फिर चावल को विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से वितरित किया जाएगा. इसके अलावा राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओं में दो करोड़ से अधिक पर्चे भी छपवाये गये हैं. इन्हें चावल के साथ देश के हर घर में भेजा जाएगा।

ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा कि सभी राज्यों से विहिप प्रतिनिधियों को पांच नवंबर को अयोध्या बुलाया गया है. प्रत्येक प्रतिनिधि को पांच किलो चावल दिया जायेगा. वे अपने-अपने मंदिरों में इसकी पूजा कर जिले के प्रतिनिधियों को देंगे. इसके बाद, इसे ब्लॉकों, तहसीलों और गांवों में लोगों को भेजा जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि 1 से 15 जनवरी तक देश के पांच लाख गांवों में “पूजित अक्षत” (पूजा किया गया चावल) वितरित किया जाएगा. विभिन्न इलाकों के मठ-मंदिरों में भी त्योहार मनाने की अपील की जायेगी. देशभर के 50 केंद्रों के कार्यकर्ता पूजित चावल को विभिन्न केंद्रों तक पहुंचाएंगे।

इस बीच देशभर से भगवान राम के भक्त लाइव फीड के जरिए राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सकेंगे. मंदिर ट्रस्ट ने हर गांव और कस्बों के मंदिरों में टेलीविजन स्क्रीन लगाने की व्यवस्था की है. ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि इससे अयोध्या में पर्यटकों का दबाव कम करने में मदद मिलेगी. देशभर में श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने गांव के मंदिरों में भजन-कीर्तन करने की व्यवस्था की गई है।