Breaking News

होने वाला है बड़ा ऐलान! सीएम मान ने विधानसभा सत्र के बीच में ही बुलाई कैबिनेट बैठक

पंजाब सरकार आज कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब विधानसभा के सत्र के बीच में ही कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह बैठक आज दोपहर 2 बजे होने वाली है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

यह बैठक पंजाब सचिवालय में होगी। जानकारी मुताबिक, इस बैठक में विधानसभा में पेश किए जाने वाले विधेयक और प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं और ये विधेयक और प्रस्ताव कल विधानसभा में पेश किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस दौरान बेअदबी के मुद्दे पर सख्त कानून बनाने पर चर्चा होगी। आपको बता दें कि, पंजाब विधानसभा का आज 10 जुलाई से दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होगा। यह सत्र बेअदबी के मामले में सख्त कानून बनाने को लेकर बुलाया गया है।