Breaking News

BJP विधायक ने PM मोदी को बताया भगवान महादेव का अवतार, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

राजस्थान (Rajasthan) भाजपा के एक विधायक (BJP MLA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भगवान महादेव का अवतार बताया है। विधानसभा में सोमवार को एप्रोप्रिएशन बिल और फाइनेंस बिल पर बहस के दौरान पाली से भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख (MLA Gyanchand Parakh) ने पीएम मोदी को महादेव का अवतार बताते हुए कहा कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान महादेव के अवतार हैं।

वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान की गई भाजपा विधायक की इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। ज्ञान चंद ने कहा कि “किसी जमाने में ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाया जाता था और अब ‘हर हर मोदी’ का नारा लगाया जाता है। इसलिए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि मोदी महादेव के अवतार हैं।”

पारख ने कहा कि अब ‘हर हर राम’ और ‘हर हर कृष्ण’ के नारे नहीं लग रहे, बल्कि ‘हर हर मोदी’ का नारा लग रहा है। उन्होंने कहा, “जब महादेव की तीसरी आंख खुलती है, तो तबाही होती है। जब मोदी ने अपनी तीसरी आंख खोली, तो कश्मीर से आतंकवादियों का सफाया हो गया…पाकिस्तान की धरती पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई।” पारख यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘जब महादेव डमरू बजाते हैं तो राम मंदिर का निर्माण होता है। भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण होता है। धारा 370 और 35 ए की धारा खत्म हो जाती है।’ मोदी के मजबूत नेतृत्व की सराहना करते हुए पारख ने कहा कि वह एकमात्र ऐसे नेता हैं जो देश को सुरक्षित और मजबूत बनाएंगे।

यह हिंदुओं की आस्था का अपमान: महेश जोशी
भाजपा विधायक के बयान पर राज्य के मंत्री महेश जोशी ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह इंसान की तुलना भगवान से कैसे की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह भगवान शिव का अपमान है। जोशी ने कहा कि महादेव की जगह कोई नहीं ले सकता। किसी इंसान से महादेव की तुलना करके हिंदुओं की आस्था का अपमान किया गया है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पारख अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से कह दें कि महादेव की मूर्ति हटाकर मोदी की मूर्ति लगा दीजिए। यह तुलना गलत है। विधानसभा में इस पर कुछ देर के लिए हंगामे के हालात बने रहे।